Mahakumbh Stampede Update : महाकुंभ में आधी रात मच गया कोहराम! | CM Yogi |ABP News
ABP News TV | Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद अखाड़ा परिषद् ने फैसला किया है कि मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान नहीं होगा. यह जानकारी अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने दी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ की घटना मचने के बाद अखाड़े ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का कार्यक्रम पूरी तरह रद्द कर दिया है. अब आज कोई भी अखाड़ा अमृत स्नान नहीं करेगा. अखाड़े ने अपने जुलूस भी वापस शिविरों में बुला लिए हैं. इस बात की जानकारी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने एबीपी न्यूज़ से की गई खास बातचीत में दी. उन्होंने आज बहुत बड़ा महापर्व था लेकिन हो सकता है यह हमारा दुर्भाग्य था कि आज हमने जो स्नान करने का प्रयास किया वह हम नहीं कर पाएंगे. यह पर्व 140 के बाद आया था.


























