Mahakumbh 2025 : 'मोदी जी हैं रामलला, योगी जी हनुमान हैं'... भजन सुन हो जाएंगे मंत्रमुग्ध | ABP NEWS
आज महाशिवरात्रि है और महाकुंभ का अंतिम स्नान है...प्रयागराज में सनातन के सबसे बड़े समागम के समापन का दिन है...संगमनगरी में त्रिवेणी के पावन तट से लेकर बारह ज्योतिर्लिंगों तक...देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का बेहिसाब सैलाब उमड़ रहा है...खासतौर प्रयागराज में, क्योंकि आज महाशिवरात्रि के चलते महाकुंभ में स्नान का खास महत्व है...आज महाकुंभ का आखिरी महास्नान है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग संगम तट पर पहुंचे हैं.महाकुंभ मेला क्षेत्र से आ रही इन ताजा तस्वीरों को देखें...किस कदर श्रद्धालुओं का सैलाब संगम किनारे उमड़ पड़ा है...और ताजा अपडेट ये है कि महाकुंभ में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं...ताजा आंकड़ों के हिसाब से आज 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर संगम में डुबकी लगा चुके हैं और आज महाशिवरात्रि का महास्नान खत्म होते-होते ये आंकड़ा 66 करोड़ के पार जाने की पूरी उम्मीद है....यानी 2025 का ये महाकुंभ आस्था के सैलाब का एक ऐसा दिव्य कीर्तिमान बना देगा...जो दुनिया के किसी भी आयोजन में होना तो छोड़िए सोचना भी दुर्लभ होगा


























