Mahakumbh 2025: IIT वाले बाबा के अलावा इन साधु-संतों ने खींचा सबका ध्यान
MahaKumbh 2025: महाकुंभ में कल हुए अग्निंकाड के बाद हालात सामान्य है...आग को कल ही पूरी तरह से बुझा दिया गया था...संगम नगरी में श्रद्धालुओँ का सैलाब उमड़ पड़ा है.. हर दिन लाखों लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं... अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.. अब आंध्र प्रदेश जाए बिना ही तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकेंगे.और ये सब हो रहा है महाकुंभ में....दुनिया और देशभर से आए लोगों को तिरुपति बालाजी के महाकुंभ में दर्शन हो रहे हैं. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से प्रयागराज में जारी महाकुंभ में ही बालाजी का मंदिर बनाया गया है. मंदिर में सारा इंतज़ाम तिरुपति जैसा ही किया गया है. महाकुंभ 2025 शाही स्नान (MahaKumbh 2025 Shahi Snan) 13 जनवरी: पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा पर होगा. 14 जनवरी: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भी शाही स्नान होगा. 29 जनवरी: तीसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर है. 3 फरवरी: चौथा शाही स्नान बसंत पंचमी पर होगा. 12 फरवरी: पांचवा शाही स्नान माघ पूर्णिमा पर होगा. 26 फरवरी: छठा और आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि पर होगा.
























