मोहब्बत या पागलपन? जिससे प्यार करती थी उसी को AI प्लेन क्रैश के आरोप में फंसाने की कोशिश! |ABP LIVE
प्यार, इश्क और मोहब्बत — क्या-क्या नहीं करवाता...ब्रेकअप्स, डिवोर्स, यहाँ तक कि मर्डर भी — पूरी तरह स्क्रिप्टेड और साजिशन हत्या। लेकिन अब बात उस प्रेम में पड़ी महिला की, जिसने बदला लेने के लिए Air India Crash का इल्ज़ाम अपने क्रश पर डालने की कोशिश की। नमस्कार, मेरा नाम है श्वेता और आज बात करेंगे — जिल्टेड लवर रेने जोशिल्डा की। तो यह घटना क्या थी? 3 जून को अहमदाबाद के सर्खेज इलाके में स्थित Geneva Liberal School को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा था —"पुलिस सो रही है, वो कुछ नहीं कर सकती... हम आपके स्कूल में बम ब्लास्ट करने वाले हैं..." अगले तीन दिनों तक इस स्कूल को इसी तरह के और भी मेल्स मिलते रहे। फिर कुछ दिनों बाद अहमदाबाद के बोपाल इलाके के एक और स्कूल को ऐसी ही धमकी मिली।


























