Lok Sabha New Speaker: OM Birla के स्पीकर चुने जाने पर Lalan Singh ने उठाए सवाल | ABP News |
ABP News:लोकसभा अध्यक्ष पद पर चयन को लेकर सरकार और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण बुधवार (26 जून, 2024) को सदन में चुनाव होगा.यह बताया जा रहा है कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नवनिर्वाचित सांसदों का नाम पुकारा जाएगा, जिन्होंने अब तक संसद सदस्यता की शपथ नहीं ली हैलोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार ओम बिरला ने कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश (K SuresH) को बुधवार (26 जून, 2024) को चुनाव में हरा दिया है.ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर ललन सिंह ने उठाए सवाल.
























