Lal Bahadur Shastri की डेथ मिस्ट्री... डायरेक्ट Tashkent से इंवेस्टिगेशन
इतिहास में कई रहस्य हैं जो दशकों बाद भी रहस्य की पर्तों में ही लिपटे हुए हैं. ऐसे रहस्य जिनका सच लाख कोशिशों के बाद भी बाहर नहीं आता है. और ऐसा ही एक रहस्य पूर्व प्रधानमंत्री Lal Bahadur Shastri की मौत से जुड़ा है. तत्कालीन Soviet Union के शहर Tashkent में 10 और 11 Jan. 1966 की रात शास्त्री जी के साथ आखिर क्या हुआ था ? उनकी मौत सवालों के घेरे में आखिर क्यों रही ? क्यों इस पूरी घटना का कनेक्शन अमेरिकी खूफिया एजेंसी CIA के साथ जोड़ा जाता है. इन तमाम सवालों का जवाब तलाशने के लिए जांच आयोग भी बना पर अफसोस नतीजा कुछ नहीं निकला. आज पूर्व प्रधानमंत्री यानी Shashtri Ji का जन्मदिन है. इस मौके पर abp news के संवाददाता Abhishek Upadhyay ने Tashkent से डायरेक्ट इंवेस्टिगेशन की, वही रिपोर्ट अब आपको दिखाते हैं

























