Kunal Kamra Controversy:जिस स्टूडियो में हुई थी तोड़फोड़ अब वहां कैसा है माहौल? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए एक टिप्पणी की, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए... इसका परिणाम यह हुआ कि शिवसैनिकों ने कुणाल के होटल और स्टूडियो पर तोड़फोड़ की...इस हंगामे के बाद, सांसद नरेश म्हस्के ने कुणाल को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ सकता है... संजय राउत ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुणाल के व्यंग्य ने शिंदे गुट को आहत किया...इस पूरे घटनाक्रम के बाद होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई, और MIDC पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई...FIR शिवसेना विधायक मुरजी पटेल द्वारा दर्ज कराई गई...मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा को 2 दिनों के भीतर माफी मांगने की चेतावनी दी है, और कहा कि यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो शिवसैनिक उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करेंगे और कालिख पोतेंगे।

























