Jammu Kashmir: भारत पाक के रिश्तों पर फारूक अब्दुल्ला ने छेड़ी पाकिस्तान से बातचीत की अपील | ABP News
370 की वापसी और पूर्ण राज्य का वादा करके... जम्मू कश्मीर की सत्ता में कमबैक करने वाले अब्दुल्ला परिवार के दिल में... पाकिस्तान के लिए दबी हुई मोहब्बत जाग उठी है। इसीलिए जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार की शपथ से पहले ही... नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने फिर से... हमसाया मुल्क से रिश्ते कायम करने के हिमायत शुरू कर दी है। पाकिस्तान को लेकर फारुक का ये रुख नया नहीं है। जब कश्मीर में अशांति और घुसपैठ का माहौल हुआ करता था... तब भी अब्दुल्ला लगातार पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की पैरवी करते रहे... लेकिन अब जब कश्मीर में शांति स्थापित हो रही है... तो फारुक फिर से पड़ोसी से संबंध बेहतर करने की पहल की बात करने लगे हैं।

























