भारत की तरह ही अमेरिका में होता है President Election? Chitra Tripathi से जानिए पूरी प्रक्रिया | US
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश अमेरिका में आज, 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कमला हैरिस, जो वर्तमान में उपराष्ट्रपति हैं, राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार व्हाइट हाउस में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। चुनावी प्रचार के दौरान दोनों उम्मीदवारों ने देश की आंतरिक और विदेश नीति को लेकर अपनी रणनीतियां साझा की हैं। इस चुनाव का परिणाम न केवल अमेरिका की राजनीति, बल्कि वैश्विक प्रभाव भी डालेगा। चुनावी परिणामों के बाद, यह स्पष्ट होगा कि कौन अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनेगा।

























