Iran-Israel war: Israeli Hackers ने हैक किया ईरान का सरकारी चैनल IRIB
ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग की.-..जो आज सातवें दिन में पहुंच गई है...इस दौरान दोनोंं ओर से ताबड़तोड़ बम बरसाए जा रहे हैं...रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं..लेकिन ये लड़ाई सिर्फ बारूदी बारिश तक ही सीमित नहीं है...बल्कि ये हर मोर्चे पर लड़ी जा रही है, और उसका सबसे ताजा सबूत तब सामने आया...जब इजरायली हैकर्स ने बुधवार देर रात ईरान के सरकारी न्यूज चैनल IRIB को हैक कर लिया...इस दौरान लोगों से विद्रोह की अपील की गई...लोगों से सड़कों पर उतरकर मौजूदा ईरानी शासन को उखाड़ फेंकने की अपील की गई हैकर्स ने 2022 के विरोध प्रदर्शन वाले वीडियो चलाए, जिनमें महिलाएं अपने बाल काट रही हैं...दरअसल, 2022 में महसा अमीनी नाम की ईरानी महिला की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी, महसा को गलत तरीके से हिजाब पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था...जिसके बाद ईरान में जनता सड़कों पर उतर आई थी...और अब हैकर्स ने वही वीडियो चलाकर, उसी तरह सड़कों पर उतरने की अपील की है
























