Iran-Israel Conflict: ईरान ने इजरायल पर किया Ballistic Missile से अटैक | Breaking
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव ने दुनिया की नींद उड़ा दी है. इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के जवाब में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश कर दी. लेकिन इस सबके बीच एक नई और कहीं ज्यादा खतरनाक तकनीक की चर्चा होने लगी है – हाइपरसोनिक मिसाइल. इतनी तेज कि यह आवाज की रफ्तार से 20 गुना तेज उड़ सकती है. सोचिए, कोई हथियार जो दुश्मन तक पहुँचने में बस कुछ मिनट ले और रोक पाना तकरीबन नामुमकिन हो – कितना खतरनाक हो सकता है!
हाइपरसोनिक मिसाइल वो हथियार है जिसकी गति Mach 5 (आवाज की गति से 5 गुना) से ज्यादा होती है. कुछ हाइपरसोनिक मिसाइलें Mach 20 यानी करीब 25,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती हैं. तुलना के लिए समझें – एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) आमतौर पर इतनी ही रफ्तार से उड़ती है, लेकिन हाइपरसोनिक मिसाइल का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये केवल तेज नहीं, बल्कि बहुत ही चतुराई से रास्ता भी बदल सकती है


























