Doda Terrorist Attack: एक्शन में इंडियन आर्मी...रडार..फाइटर..तोप रेडी ! | ABP News
जब देश में थी दीवाली.. वो खेल रहे थे होली... जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली। ये सिर्फ चंद लाइनें या फिर चंद शब्द नहीं हैं... ये वो हकीकत है जो हिंदुस्तान की रक्षा में सरहद पर तैनात देश के वीर सपूत हर पल जीते हैं।भारत को नाज है इनकी बहादुरी पर.. लेकिन उनकी शहादत पर कलेजा फटता भी है..सोमवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी...इस मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत पांच जवान शहीद हुए हैं..शहीद कैप्टन बृजेश थापा की उम्र सिर्फ 26 साल थी..इसी तरह राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले 26 साल के अजय कुमार सिंह की ढाई साल पहले शादी हुई थी..सिपाही बिजेंद्र सिंह तो पांच दिन पहले ही घर आने वाले थे लेकिन अचानक छुट्टी कैंसिल हो गई थी.


























