एक्सप्लोरर
'सरकार कह रही कि हम MSP बंद नहीं करेंगे, लेकिन ये बात कानून में क्यों नहीं लिखी?'- Yogendra Yadav
कल राज्यसभा में पेश होने जा रहे चर्चित “किसान बिल” को लेकर एबीपी न्यूज ने योगेंद्र यादव से बात की है. उन्होंने कहा कि ये पहले से चले आ रहे तीन क़ानूनों को मिलाकर ये बिल है. इनमें से तीसरे क़ानून एपीएमसी एक्ट पर सारा विवाद है. सबसे महत्वपूर्ण आपत्ति न्यूनतम समर्थन मूल्य पर है. सरकार ने कह दिया कि एमएसपी बंद नहीं करेंगे, लेकिन तब ये बात बिल में क्यों नहीं लिखी?
योगेंद्र यादव ने कहा कि ये कहना कि अब किसान कहीं भी अपना उत्पाद बेंच सकता है, एक गुमराह करने वाली बात है क्योंकि किसान पर ऐसी कोई पाबंदी कभी थी ही नहीं, तो मुक्ति किस बात की. मामला बड़ी कम्पनियों से जुड़ा है. बड़ी कम्पनियां आएंगी और बड़े स्तर पर स्टॉक करेंगी. जब किसानों के लिए फसल बेचने का समय आएगा तो बाज़ार का रेट गिरा दिया जाएगा और ख़रीद हो जाने पर दाम बढ़ाया जाएगा.
योगेंद्र यादव ने कहा कि ये कहना कि अब किसान कहीं भी अपना उत्पाद बेंच सकता है, एक गुमराह करने वाली बात है क्योंकि किसान पर ऐसी कोई पाबंदी कभी थी ही नहीं, तो मुक्ति किस बात की. मामला बड़ी कम्पनियों से जुड़ा है. बड़ी कम्पनियां आएंगी और बड़े स्तर पर स्टॉक करेंगी. जब किसानों के लिए फसल बेचने का समय आएगा तो बाज़ार का रेट गिरा दिया जाएगा और ख़रीद हो जाने पर दाम बढ़ाया जाएगा.
और देखें
























