एक्सप्लोरर
Delhi में अब स्मार्ट वैन के ज़रिये हो रहा है लोगों का रैपिड कोरोना टेस्ट
दिल्ली में अब स्मार्ट वैन के ज़रिये हो रहा है लोगों का रैपिड कोरोना टेस्ट.सरकार की कोशिश है कि इसके ज़रिये ज़्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराया जाये.
ये एक तरह की स्मार्ट लैब वैन है.दक्षिणी दिल्ली ज़िले में अभी इन van का इस्तेमाल टेस्टिंग के लिये किया जा रहा है.दक्षिणी ज़िले के जौनापुर इलाके में ऐसी ही एक वैन में टेस्टिंग प्रक्रिया समझने के लिए ABP न्यूज़ की टीम पहुँची. वैन में दो हिस्से होते हैं.एक हिस्सा है डॉक्टर्स ज़ोन जिसमें डॉक्टर बैठते हैं और पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते हैं. दूसरे हिस्से में सैम्पल कलेक्शन होता है जहां लैब टेक्नीशियन लोगों का का सैम्पल लेता है.इस दौरान वैन को लगातर disinfect करने का काम भी किया जाता है. इसके लिये इस वेन के अंदर फॉगिंग सिस्टम लगाया गया है. वैन में एक UV चैंबर होता है जिसके ज़रिये सामान का आदान प्रदान एक हिस्से से दूसरे हिस्से में किया जाता है. वैन के अंदर सेनेटाइजर मशीनें लगाई गईं हैं..वेन में दो दरवाज़े है.. पीछे के दरवाज़े से लोग अंदर आते हैं और टेस्ट करवाते हैं. इसके लिये सभी को एक नंबर दिया जाता है. और इन सभी को लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतज़ार करना होता है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा


























