India-Pak :'पाकिस्तान झूठे आश्वासन देना बंद करे..अपने लोगों की निकालना शुरू करे' -GD Bakshi
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ओर नज़र उठाओगे तो सिर्फ तबाही मिलेगी। भारत की सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान को जड़ से हिला दिया है, मात्र चार दिनों के अंदर। हमारा स्वदेशी 'Indian Iron Dome', जिसमें S-400, बराक लॉन्ग रेंज सैम, मीडियम रेंज सैम, आकाश और वि सोरत शामिल हैं, एक अभेद्य दीवार साबित हुआ, जिससे एक भी पाकिस्तानी ड्रोन या मिसाइल पार नहीं कर सका। जब पाकिस्तान ने दिल्ली की तरफ 'फतह tactical missile' फायर की और न्यूक्लियर हमले की सोचने की खबर आई, तो अटकलें हैं कि हमारे ब्रह्मोस ने पलटवार किया और उनके न्यूक्लियर स्टोरेज साइट्स पर रेडियोएक्टिविटी फैला दी। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि जिस न्यूक्लियर कवर के नीचे पाकिस्तान आतंकवाद कर रहा था, वह अब नहीं चलेगा और पाकिस्तान के आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा।
























