एक्सप्लोरर
क्या कोरोना का नया स्ट्रेन किडनी के अलावा अब आंतो को भी कर रहा है प्रभावित?
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों की मानें तो Covid-19 की आने वाली दूसरे लहार में नया स्ट्रेन मरीज की किडनी के अलावा अन्य अंगों पर भी असर कर रहा है. इसकी क्या हकीकत है इस पर हमने बात की पूरे साल भर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉ गौतम भंसाली से उन्होंने कहा कोरोना न्यू स्ट्रेन नाम की कोई चीज नहीं है वही कोरोना वायरस पहले भी था और वही अभी है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड




























