एक्सप्लोरर
Afghanistan से लायी Guru Granth Sahib को दिल्ली के इस गुरुद्वारा में स्थापित किया गया
अफगानिस्तान से 25 भारतीय समेत 78 नागरिक देश आ चुके हैं. उनके साथ पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी हिंदुस्तान लाई गई हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. हरदीप पुरी गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को अपने सिर पर रखकर एयरपोर्ट से बाहर लाए. इनमे से एक को अब दिल्ली के तिलक नगर गुरुद्वारा में स्थापित किया गया है
और देखें
























