मुम्बई बीएमसी द्वारा सांताक्रुज स्थित साई इन होटल पर छापा. मुम्बई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने खुद मौजूद. होटल पर आरोप है कि मुम्बई में बाहर से आए क्वारंटाइन यात्रियों से पैसे लेकर उन्हें घर जाने दिया जा रहा था.