एक्सप्लोरर
'मुझे नहीं जीना, मैं थक गई हूं...'- Ayesha का आखिरी फोन कॉल सुन कांप जाएगी रूह
2018 में आयशा की राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ खान से शादी हुई. शादी के तीन महीने बाद से ही वो आयशा को दहेज के लिए परेशान करने लगा. वो आयशा से जबरन पैसे लेता और अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ाया करता. आयशा के सामने ही आरिफ अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बातें किया करता. उस दौरान आयशा प्रेगनेंट थी. आयशा उसके इस बर्ताव से टूट गई. डिप्रेशन में चली गई. और गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद आयशा इतनी टूट गई थी कि परिवार वालों के लाख मना करने बावजूद जिंदगी से तौबा कर लिया.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट

























