PDA Pathshala में A=अखिलेश D=डिंपल..FIR चैप्टर | UP Politics
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सियासी उठापटक जारी है। यूपी सरकार ने पहले 50 से कम बच्चों वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद कर दूसरे सरकारी स्कूलों में मर्ज करने का आदेश दिया था, जिसे 15 दिन में वापस ले लिया गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने 'PDA पाठशाला' मुहिम शुरू की। अखिलेश यादव ने इस अभियान को 'PDA पाठशाला' नाम दिया, जिसके तहत सपा कार्यकर्ता और नेताओं ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। लखनऊ, सीतापुर, सहारनपुर, भदोही समेत कई जिलों में ये पाठशालाएं उन परिषदीय स्कूलों के सामने लगाई गईं, जिन्हें मर्ज कर बंद किया गया था। इन पाठशालाओं में बच्चों को 'A for Akhilesh' और 'D for Dimple' जैसे राजनीतिक नारे सिखाने के आरोप लगे हैं। यूपी सरकार ने इन 'PDA पाठशालाओं' को बंद करवाना शुरू कर दिया है और समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। सहारनपुर, कानपुर, भदोही, प्रतापगढ़ में सपा नेताओं पर IT Act और शिक्षा के अधिकार कानून के उल्लंघन समेत कई धाराओं में FIR दर्ज हुई है। अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई पर कहा, "पढ़ाई के लिए ऐफ़ आई आर अंग्रेजों तक ने नहीं की थी भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो गया है।" समाजवादी पार्टी ने कार्रवाई के बावजूद 'PDA पाठशालाएं' जारी रखने की बात कही है।
























