एक्सप्लोरर
Conversion Racket: पाखंडी पीर Jalaluddin की हवेली पर Bulldozer, करोड़ों का खेल खत्म! Chitra Tripathi
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के मधपुर गांव में धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालूद्दीन और उसकी कथित प्रेमिका नीतू उर्फ नसरीन की हवेली के अवैध हिस्सों पर लगातार दूसरे दिन बुलडोजर चलाया गया है। यह कार्रवाई उतरौला थाने के अंतर्गत हुई। जलालूद्दीन, जिसे मुख्यमंत्री ने 'जल्लाद' करार दिया है, यूपी एटीएस की गिरफ्त में है। उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन भी सलाखों के पीछे है। यह हवेली करीब पांच बीघे के परिसर में बनी है, जिसमें 70 कमरे हैं और इनमें से 40 कमरे अवैध बताए जा रहे हैं। यह अवैध निर्माण ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके किया गया था। परिसर की घेराबंदी कटीले तारों से की गई थी, जिनमें बिजली का करंट दौड़ाया जाता था। अंदर सुरक्षा के लिए जर्मन शेफर्ड कुत्ते और संगमरमर वाले अस्तबल में घोड़े भी पाले जाते थे। जांच में जलालूद्दीन के मायालोक से संदिग्ध दवाइयाँ और स्पेनिश आयल समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं, जिन्हें जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। यूपी एटीएस की अब तक की जांच में जलालूद्दीन गिरोह से जुड़े बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन का पता चला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जलालूद्दीन पर अब तक 40 धर्म परिवर्तन के सबूत सामने आए हैं, उसके 40 बैंक खातों की जानकारी मिली है, और उसने 40 विदेश दौरे किए हैं। उसकी हवेली के 40 अवैध कमरों पर ही बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। इस गिरोह ने हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन के लिए बकायदा रेट लिस्ट बना रखी थी। इसके मुताबिक, ब्राह्मण और राजपूत लड़कियों को इस्लाम कबूल करने पर 15 से 16 लाख रुपये, पिछड़ी जाति की बेटियों को 10 से 12 लाख रुपये और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपये दिए जाते थे। जलालूद्दीन के धर्म परिवर्तन गिरोह के तार मुंबई से दुबई तक जुड़े हैं और उसके पसंदीदा ठिकानों में ज्यादातर खाड़ी के मुल्क शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "बल्लामपुर में आपने देखा होगा एक जल्लाद को हम लोगों ने वहाँ पे भी गिरफ्तार किया है कैसे वहाँ? हिंदू बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, पैसे में सौदेबाजी करता था, लेकिन अब ऐसे तथ्यों के साथ शक्ति की जा रही है। हम समाज को भी टूटने नहीं देंगे। राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को भी चकनाचूर करके रहेंगे।" विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने इस नेटवर्क के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और उनके अनुसार इस गोरखधंधे में कुछ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं।
न्यूज़
Chhattisgarh News: रायपुर के व्यापारी ने महिला DSP पर लगाया करोड़ों हड़पने का आरोप | ABP News
बेकाबू कार...मच गया हाहाकार, हादसे का वीडियो कंपा देगा! | Gujarat | Greater Noida
Parliament Winter Session: संसद सत्र के बीच जर्मनी जाएंगे Rahul Gandhi? | Amit Shah | Janhit
UP News: 27 को लेकर बड़ी टेंशन में BJP? | SIR Controversy | CM Yogi |ABP News
Sandeep Chaudhary: वोट चोरी पर बवाल, विपक्ष-सरकार में Nehru-Indira को लेकर घमासान | Seedha Sawal
और देखें
























