Himachal के सीएम सुख्खू ने एबीपी न्यूज से बातचीत में पीड़ितों के लिए की घोषणा । Himachal Flood
Himachal Cloudburst: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें 50 से ज्यादा लोग लापता हैं और 4 लोगो की मौत हुई है. शिमला, मंडी और कुल्लू में घर, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हुए.अब बात पहाड़ पर कुदरत के कहर की...हिमाचल में आई आफत के बाद मेगा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है...बताया जा रहा है कि हिमाचल में अब भी 49 लोग लापता हैं...जिनकी तलाश की जा रही है...हिमाचल के अलग-अलग 3 इलाकों में बादल फटने के बाद जमकर तबाही हुई थी...शिमला के रामपुर के अलावा मंडी और कुल्लू में भी बादल फटने की घटनाएं हुईं थीं...हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. शिमला के रामपुर इलाके के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा. तबाही ने इलाके की तस्वीर ही बदल दी है. हरे भरे पहाड़ों के बीच में बने घर अब जमींदोज हो चुके हैं

























