Gautam Adani Bribery Case: अदाणी को लेकर Rahul ने किया पीएम पर हमला तो बीजेपी ने ऐसे किया पलटवार
अडानी ग्रुप पर यूएस की कोर्ट में लगे जुर्माना और जारी हुए वारंट पर अब देश में जमकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर अडानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और बीजेपी पर उन्हें बचाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से राहुल और कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा जा रहा है कि अडानी समूह सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में काम नहीं करता बल्कि जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है वहां पर भी उसको काम दिया जा रहा है. विपक्ष के नेताओं के साथ भी अडानी के अच्छे संबंध हैं, ऐसे में अडानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधना सिर्फ उनकी निचली स्तर के राजनीति का हिस्सा है.


























