Salim Khan Full Interview: 'डिमांड आई है कि 5 करोड़ दे दो, हम माफ कर देंगे' | Salman Khan | ABP News
Salim Khan Exclusive: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान लॉरेंस बिश्नोई पर भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि सलमान खान किसी से माफी क्यों मांगेगा. उन्होंने ये भी कहा कि सलमान खान ने आजतक किसी जानवर को नहीं मारा. सलमान खान के पिता सलीम खान ने ये भी कहा- ये कैसी बात है कि किसी पास वाले को छोड़ेगा नहीं...इज्जत और जिल्लत, जिंदगी मौत खुदा के हाथ है...अगर इनके हाथ में है तो ठीक है देखेंगे...माफी मांग लो माफी मांग लो,, लेकिन किससे मांग लो. माफी का मतलब होता है किसी का दिल दुखाया है..किसी को तकलीफ दी हो उससे माफी मांगो...डिमांड आई है कि 5 करोड़ दे दो, हम माफ कर देंगे ...सलमान ने किसी कॉकरोच को भी नहीं मार.
























