Aishwarya से धोखे पर Tej Pratap के खिलाफ FIR की मांग, क्या Lalu परिवार था शामिल?
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा अनुष्का नामक लड़की के साथ 7-12 साल पुराने रिश्ते के खुलासे ने बिहार की राजनीति में तूफान ला दिया है. इस पर कार्रवाई करते हुए लालू यादव ने तेज प्रताप को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित और परिवार से बेदखल करने का निर्णय लिया है. इस घटनाक्रम के बाद, तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'जयचंद अंदर भी है बाहर भी है', जिससे RJD के भीतर की कलह खुलकर सामने आ गई है. यह प्रकरण चुनावी साल में पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, और राजनीतिक विरोधी इसे लालू परिवार पर निशाना साधने के अवसर के रूप में देख रहे हैं. लालू परिवार में तेज प्रताप यादव को लेकर घमासान मचा हुआ है. तेज प्रताप के सोशल मीडिया पोस्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ उनके संबंधों को लेकर आरजेडी और लालू परिवार सवालों के घेरे में है. ऐश्वर्या राय के इस आरोप पर कि 'अगर तेज प्रताप यादव पहले से किसी रिश्ते में थे तो फिर मेरी जिंदगी तबाह करने का काम लालू जी और ने क्यों किया?


























