एक्सप्लोरर
Delhi Police की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISKP(इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस) आतंकी संघठन से संबंध रखने के आरोप में दो संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया है. ये आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है. दोनों को रविवार सुबह जामिया नगर, ओखला से हिरासत में लिया है. संदिग्धों में जहान ज़ैब सामी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग है. आरोप है कि ये दोनों संदिग्ध आतंकी अफगानिस्तान में बैठे ISKP टेरर ग्रुप के आतंकियों के सम्पर्क में थे और दिल्ली में सीएएए के विरोध में लोगों को भड़का कर आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहे थे.
न्यूज़
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
और देखें


























