Delhi Liquor Policy Case: ED को मिली Arvind Kejriwal के लिए खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | Delhi Polls
दिल्ली के शराब घोटाला मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अब शराब घोटाले में मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने ED को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। ED ने इस मामले में केजरीवाल समेत कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ जांच की थी और अब मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मांगी थी। यह मामला दिल्ली सरकार द्वारा शराब नीति में कथित अनियमितताओं और घोटाले को लेकर चल रहा है। ED के इस फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और इस मामले को लेकर विरोधी पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं। अब देखना यह होगा कि यह मामला किस दिशा में बढ़ता है।

























