Delhi Coaching Centre Case: दिल्ली सरकार का एलान, बनाएंगे कोचिंग इंस्टीट्यूट रेगुलेशन एक्ट..
ABP News: दिल्ली कोचिंग हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में कई जगहों पर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है. इस बीच आज छात्रों के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय उनसे मुलाकात करने पहुंचीं. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग वाली याचिका पर आज (बुधवार, 31 जुलाई) हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि सब के सब गेंद दूसरे के पाले में डालने में लगे हैं. हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला ने इस दौरान आदेश देते हुए कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस कल रिपोर्ट दाखिल करे.
























