Delhi Car Accident: दिल्ली के द्वारका में अचानक धंस गई सड़क, चलती हुई कार गड्ढे में समाई | ABP NEWS
ये तस्वीर...द्वारका सेक्टर-9 इलाके की है...जहां बीती रात अचानक सड़क धंस गई और उस सड़क से गुजर रही एक कार गड्ढे में समा गई....हादसा द्वारका के केएम चौक के पास मेन रोड और सर्विस रोड के बीच वाले हिस्से की सड़क धंसने से हुआ...हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया...गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है...कार चला रहे व्यक्ति को थोड़ी-बहुत चोट लगी है...कार निकालने के बाद गड्ढे के चारों ओर बैरिकेड लगा दिए गए...ताकि वहां से कोई और गाड़ी ना गुजरे...और कोई हादसे का शिकार ना हो. लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली में सड़कों की हालत पर सवाल उठा दिए हैं...देश की राजधानी में इस तरह अचानक सड़क का धंस जाना प्रशासन की पोल खोल रहा है...ये तस्वीरें वर्ल्ड क्लास सिटी के दावों की कलाई खोल रही हैं और सबूत हैं कि सड़क बनाने के काम में मानकों को पूरा नहीं किया गया...क्योंकि अगर किया गया होता, तो इस तरह सड़क नहीं धंसती
























