Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी डॉक्टर के पिता ने बेटी को पहचानने से क्यों किया इंकार?
दिल्ली कार धमाके में अब तक 12 मौत...सूत्रों का खुलासा..जैश मॉड्यूल जिम्मेदार..डॉक्टर उमर मोहम्मद से जुड़े तार..कहीं और करना था ब्लास्ट..अचानक लालकिले के पास हुआ धमाका...डॉक्टर अदील और मुजम्मिल से कल पूरी रात हुई पूछताछ...दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी, NIA कर रही है जांच..हिरासत में लिए गए 4 लोग...पहाड़गंज और दरियागंज के होटलों में रात भर चला सर्च ऑपरेशन....खुफिया विभाग के टॉप सूत्रों के मुताबिक हरियाणा नंबर की कार उमर मोहम्मद की थी जो फरीदाबाद-सहारनपुर जैश ए मोहम्मद के मोड्यूल से जुड़ा हुआ था साथ ही कल छापेमारी के बाद ये लोग किसी अन्य स्थान पर ब्लास्ट करने जा रहे थे लेकिन गलती से लाल किले के पास ब्लास्ट ट्रिगर हो गया...उमर मोहम्मद के कुछ साथियों की शिनाख्त ख़ुफिया विभाग के अधिकारियों ने की है, साथ ही अन्य साथियो की शिनाख्त की जा रही है...कल रात भर डॉक्टर अदील और डॉक्टर मुजम्मिल से भी लाल क़िला ब्लास्ट पर ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की थी...

























