Darbhanga Breaking: CM Nitish Kumar ने फिर छुए PM Modi के पैर, वीडियो वायरल | ABP News | Bihar
बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के बीच आज बुधवार (13 नवंबर) को पीएम मोदी दरभंगा पहुंचे. उन्होंने दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) की आधारशिला रखी. दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ कार्यक्रम स्थल से ही पीएम मोदी ने नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत एनडीए के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने आरजेडी (RJD) पर हमला भी किया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में सीएम नीतीश की तारीफ की. लालू परिवार और आरजेडी पर हमला करते हुए कहा, "नीतीश का सुशासन का मॉडल अद्भुत है. बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने में इन्होंने बड़ी भूमिका निभाई. नीतीश के आने से पहले दावे होते थे वादे पूरे नहीं होते थे. जंगलराज था."
























