पाकिस्तानी बेगम पर फंसा CRPF जवान !
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले सीआरपीएफ के जिस जवान मुनीर अहमद खान ने एक पाकिस्तानी महिला से शादी की है, उसके खिलाफ सीआरपीएफ कार्रवाई करेगा. इसी साल मार्च के महीने में सीआरपीएफ जवान ने मिनल खान से निकाह कर लिया था...जानकारी के मुताबिक, मुनीर ने पाकिस्तानी महिला से निकाह करने की महकमे से परमीशन लेने के लिए अर्जी दी थी. इससे पहले की सीआरपीएफ मुख्यालय कोई फैसला लेता, मुनीर ने निकाह कर लिया और मिनल भारत आ गईं...गृह मंत्रालय के नए आदेश के बाद पाकिस्तानी महिला को वापस अपने देश (पाकिस्तान) भेजने का आदेश दिया गया था, लेकिन मिनल खान को बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने अंतिम समय में निर्वासन से राहत दे दी...देश छोड़ने का नोटिस मिलने के बाद मिनल खान पाकिस्तान वापसी के लिए बस में बैठ गई थीं, लेकिन उनके वकील ने अंतिम वक्त में उन्हें कोर्ट से राहत दिला दी. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की आंतकियों ने हत्या कर दी, जिसके बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए भारत आए पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया और उनको 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया. उधर, पाकिस्तान गए अपने नागरिकों को भी वापस आने के लिए कहा गया. इसी के चलते मिनल खान को भी पाकिस्तान जाना पड़ रहा था, लेकिन फिलहाल के लिए कुछ दिन की उन्हें मोहलत मिल गई है.
























