भर्ती में भ्रष्टाचार'... 26 हजार टीचर बेरोजगार
बिहार में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। हाल ही में सामने आए एक मामले में 26 हजार से अधिक अभ्यर्थी बेरोजगार रह गए हैं। उनका आरोप है कि योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार कर अपारदर्शी तरीके से नियुक्तियां की गईं। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पैसे लेकर कम अंकों वाले उम्मीदवारों को चयन सूची में जगह दी गई। इससे नाराज होकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की। मामला तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए इसे युवाओं के साथ धोखा बताया है। फिलहाल, भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।

























