Mahadangal with Chitra Tripathi: पार्टनर की पॉलिटिक्स में फंस गई Congress? | Maharashtra | ABP News
महादंगल में आज बात महाराष्ट्र में छिड़े महादंगल की...सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी यानी INDIA गठबंधन की पार्टियों के बीच ज़ोरदार टकराव है...बातचीत इस कदर बिगड़ चुकी है कि शिवसेना उद्धव ने प्लान B भी बना लिया है...सूत्रों के मुताबिक शिवसेना उद्धव राज्य की सभी 288 सीटों पर लड़ने की तैयारी में जुट गई है...दूसरी तरफ कांग्रेस शिवसेना की तैयारी को प्रेशर पॉलिटिक्स बता रही है...कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि उद्धव ठाकरे के रुख़ में जो बदलाव आया है उसके पीछे देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाक़ात है...इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि संजय राउत ने भी अमित शाह से मुलाक़ात की...हालांकि संजय राउत इस तरह की किसी भी मुलाक़ात को पूरी तरह से अफ़वाह बता रहे हैं...लेकिन चुनाव से पहले ये लड़ाई INDIA गठबंधन के लिए भारी पड़ सकती है...याद कीजिए कि हरियाणा में भी कांग्रेस की हार के लिए आम आदमी पार्टी से गठबंधन न करने को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है...जबकि हरियाणा में बात महज़ 5-6 सीटों पर गठबंधन की थी जबकि महाराष्ट्र में बिना गठबंधन कोई भी पार्टी जीत नहीं सकती.