CM Yogi on Infiltrators: घुसपैठियों को लेकर अब यूपी में हलचल तेज, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
बिहार का चुनाव खत्म हो गया, अब जिन राज्यों में आने वाले समय में चुनाव होने हैं वहां सर्दी के इस मौसम में राजनीति का तापमान बढ़ रहा है। बिहार के बाद 12 राज्यो में वोटर लिस्ट में सुधार का काम चल रहा है। बिहार चुनाव में बीजेपी ने घुसपैठियों का मुद्दा जोर शोर से उठाया था, अब ये मुद्दा उत्तर प्रदेश में भी गूंज रहा है। य़ूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि घुसपैठियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवई की जाए, सीएम योगी ने घुसपैठियों को रखने के लिए अस्थाई डिटेंशन सेंटर भी बनाने की बात कही है और जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें वापस उनके देश भेजने का भी निर्देश दिया है

























