C-Voter Survey : PM Modi के कामकाज से कितने खुश हैं गुजराती ? | Gujarat Elections
गुजरात में चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने मैदान में उतर चुके हैं. गुजरात में बीजेपी सत्ता में है और सत्ता बरकरार रखने के लिए मेहनत कर रही है तो कांग्रेस की कोशिश बीजेपी से सत्ता छीनने की है. इन दोनों के बीच इस बार अरविंद केजरीवाल तीसरे खिलाड़ी के तौर पर अपनी ताकत झोंके हुए हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है. इस Opinion Poll को देखने से पहले जानिए गुजरात में कितने Region है, और किस रीजन में कितनी सीटें #gujaratpolitics #gujaratnews #pmmodi #gujaratelections #gujaratelections2022


























