Breaking News: Virat Kohli | RCB | IPL 2025 Final | Corona Active Cases | Rahul Gandhi | Pakistan
कोहली की उपलब्धियों की विराट फेहरिस्त में वैसे तो बहुत कुछ था। अगर नहीं था तो आईपीएल का खिताब। विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तो जैसे एक दूसरे के पर्याय हैं। आरसीबी नाम आते ही अगर सबसे पहले किसी खिलाड़ी का चेहरा आंखों के सामने आता है तो वह विराट कोहली ही हैं। अब आईपीएल वाली कसर भी पूरी हो गई। विराट के चेहरे की खुशी और आंखों की चमक देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए इस आईपीएल ट्रॉफी का क्या महत्व है। आरसीबी ने आईपीएल के 18वें साल में पंजाब किंग्स को फाइनल में 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता है। किंग कोहली अपनी कप्तानी में भले ही इस उपलब्धि से चूक गए लेकिन टीम का हिस्सा रहते हुए और महत्वपूर्ण योगदान देते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बनना भी कम नहीं है। फाइनल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

























