Breaking News :बीजेपी सांसद से राजा भैया मिले 7वें चरण में फिर होगा खेल? | Raja Bhaiya
उत्तर प्रदेश में के चुनाव अंतिम चरण की वोटिंग से पहले एक राजा भैया की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर कुंडा विधायक की तस्वीर सामने आने के बाद फिर से सियासी हलचल को हवा मिल गई है. यह तस्वीर ऐसे वक्त में सामने आई है जब अंतिम चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम को खत्म हो जाएगा. राजा भैया की मुलाकात गोड्डा से लगातार तीसरी बार सांसद निशिकांत दुबे से हुई है. सूत्रों की मानें तो इन दोनों नेताओं की मुलाकात झारखंड़ में हुई है. इस मुलाकात की तस्वीर खुद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रघुराज प्रताप सिंह ( राजा भैया ) जी से आज मुलाकात हुई और विभीन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई.'

























