Breaking News : पेद्दापल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा, 11 डब्बे पटरी से उतरे | Train Accident News
ABP News TV | Pedapalli Train Crash: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के ग्यारह डब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेलवे यातायात में भारी रुकावट आई है। यह मालगाड़ी गाजियाबाद से काजीपेट जा रही थी और इसमें लोहे की कॉइल लदी हुई थीं। जब यह पेद्दापल्ली जिले के राघवपुर और कन्नाल के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तो इससे रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। हादसे के बाद कई ट्रेनें घंटों तक फंसी रहीं, जिससे दिल्ली और चेन्नई के बीच यातायात में गंभीर समस्या उत्पन्न हुई। रेलवे विभाग ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया है, और पटरी की मरम्मत का काम जारी है। यात्री परेशान हैं, और ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

























