Breaking: सोनीपत BJP नेता हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार | ABP NEWS
Breaking: सोनीपत BJP नेता हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार | ABP NEWS सोनीपत BJP नेता हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार,सोनीपत पुलिस ने आरोपी मन्नू को किया गिरफ्तार ,कल जमीन विवाद में सुरेंद्र जवाहरा की हुई थी हत्या, BJP मुंडलाना मंडल अध्यक्ष थे सुरेंद्र जवाहराहरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया था. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता की हत्या क्यों की गई, इसको लेकर घटनास्थल पर मौजूद चाचा ने विवाद की वजह बताई है मृतक मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहर के चाचा वारदात के समय साथ मौजूद थे. चाचा सुल्तान सिंह ने आज तक को बताया कि सुरेंद्र और आरोपी मन्नू के बीच तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

























