BPSC Student Protest: छात्रों का प्रदर्शन बना सियासी पर्यटन
छात्रों का प्रदर्शन अब सियासी पर्यटन का रूप ले चुका है। बिहार में बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) परीक्षा के परिणामों को लेकर छात्रों का विरोध तेज हो गया है, और यह आंदोलन अब राजनीति का हिस्सा बन गया है। जहां एक ओर छात्र अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं राजनीतिक दल इस मुद्दे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के नेताओं ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है और बिहार सरकार से मामले में दखल देने की मांग की है। वहीं, बीजेपी ने छात्रों के प्रदर्शन को सियासी एजेंडे के तहत देखते हुए सवाल उठाए हैं। इस तरह, छात्रों का प्रदर्शन अब राजनीति का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जिसे विभिन्न पार्टियां अपनी ओर मोड़ने की कोशिश कर रही हैं।


























