Bihar Politics: Tej Pratap के 'Jaichand' वाले बयान पर LJP का सवाल, 'Lalu परिवार सभ्य है?'
तेज प्रताप यादव के 'जयचंद' वाले विवादास्पद बयान ने बिहार की राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है, जिस पर LJP पार्टी ने RJD और विशेषकर लालू परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए उनके शासनकाल के 'जंगलराज' और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को पुनः उजागर किया है। LJP के नेता (बाजपेयी जी) ने लालू परिवार की वर्तमान 'साख' पर गहरा प्रश्नचिन्ह लगाते हुए और तेज प्रताप के आरोपों को परिवार का आंतरिक मामला बताते हुए कहा, "उनकी साख तो पहले ही खराब है... उनकी साख है ही नहीं तो साख को क्या बदनाम करने का सवाल भी पैदा नहीं होता?" इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी जोर देकर स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी और NDA गठबंधन आगामी चुनावी समर में केवल अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों और 'डबल इंजन सरकार' की बिहार को दी गई ठोस उपलब्धियों के आधार पर ही जनता के बीच वोट मांगने उतरेगी, न कि व्यक्तिगत आक्षेपों पर।

























