बिहार के जहानाबाद में बारिश से तबाही, कैमरे में कैद हुआ रौद्र रूप
लगातार हो रही भारी बारिश से सोन नदी उफान पर है, जिससे बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। रोहतास के इंद्रपुरी बराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। बिहार के जहानाबाद में फल्गु और दरधा नदियों ने भी तांडव मचाया है, जिससे जफरगंज और अंबेडकर नगर जैसे मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। 50 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं और कई इलाकों में तटबंध टूट गए हैं। इस सैलाब से मछली पालकों को भारी नुकसान हुआ है, जहाँ 50 से अधिक तालाबों में मछलियाँ बह गईं। राजस्थान के कोटा में भी मानसून आफत बन गया है, जहाँ भारी बारिश से शहर और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने भी राहत कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। कर्नाटक के उडुपी में कामिनी नदी उफान पर है, मध्य प्रदेश के रीवा में नाले में बच्चा बह गया और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन से एक घर ढह गया। इस तबाही के बीच यह सवाल उठ रहा है कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा?


























