Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का खतरा और बढ़ा | ABP News
बिहार में पिछले 4 दिनों से मानसून सक्रिय है. खासकर उत्तर बिहार में मानसून की गतिविधि बहुत ज्यादा देखी जा रही है और अत्यधिक तीव्र गति की भारी वर्षा दर्ज की गई है. उत्तर बिहार के कोसी, गंडक जैसी नदियां में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. कोसी में 6,81,639 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कहा जाए तो पिछले दो दिनों की वर्षा उत्तर बिहार के लोगों के लिए आफत बनी है. साढ़े तीन सौ मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, दक्षिण पश्चिम मानसून की अवधि में अब दो दिन मात्रा शेष बचे हुए हैं. 30 सितंबर से मानसून की अवधि समाप्त हो जाएगी. हालांकि उसके बाद भी वर्षा दर्ज की सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा, लेकिन कल रविवार से मानसून की गतिविधि कमजोर होने का पूर्वानुमान है.

























