Bihar Election : '40 सीट...' बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने बढ़ाई NDA की टेंशन !
'40 सीट...' बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने बढ़ाई NDA की टेंशन ! बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी का बड़ा बयान। बिहार विधानसभा चुनाव में HAM को मिले 40 सीट- मांझी। 20 सीट जीतने पर हमारी पार्टी से होगा मुख्यमंत्री- मांझी...जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में भुइंया मुसहर का वोट भी कम नहीं है. लोग चुनाव में इन्हें बरगलाकर तोड़ना चाहते हैं और हमारे वोट को भी खंडित करते हैं. लेकिन अब हमारा समाज जागरूक हो गया है. अब हमारा समाज बहकावे में नहीं आयेगा. विपक्ष के लोग सोचते हैं कि भुइंया-मुसहर को जो कहेंगे, वह करेगा. लेकिन अब वह समय टल गया है. हमारे समाज में भी लोग पढ़े-लिखे हैं और समझ रहे हैं कि हमें किसके साथ रहना है


























