एक्सप्लोरर
Crime Wave in Bihar: बिहार में 'जंगलराज' का आरोप, 7 दिनों में ताबड़तोड़ वारदातें
बिहार में लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है। पिछले सात दिनों में ताबड़तोड़ हथियारों से बिहार दहल गया है। दरअसल, बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पटना में अपराधी आए दिन कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि अपराधी पॉश इलाकों में भी फायरिंग कर रहे हैं। अपराध में इजाफा सिर्फ पटना में ही नहीं है, बल्कि सीतामढ़ी और नालंदा जैसे दूसरे जिलों में भी देखने को मिल रहा है। बिहार के आंकड़े बताते हैं कि बीते पांच महीनों में सिर्फ पटना में ही 114 लोगों की हत्या हो चुकी है। ताबड़तोड़ वारदातों के बाद विपक्ष राज्य में 'जंगलराज' बता रहा है और सवाल उठा रहा है कि आखिर सरकार कौन चला रहा है। बार-बार डीजीपी क्यों बदले जा रहे हैं, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। जुलाई में हुई प्रमुख वारदातों में 1 जुलाई को मधुबनी में युवक की चाकू मारकर हत्या, 3 जुलाई को मधेपुरा में पति-पत्नी का कत्ल और बेगूसराय में गहनों के कारोबारी की हत्या शामिल है। 4 जुलाई को पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड और सीवान में तीन लोगों की हत्या हुई। 6 जुलाई को नालंदा में दो बच्चों की हत्या की गई। 7 जुलाई को मुजफ्फरपुर में इंजीनियर की हत्या, पूर्णिमा में पांच लोगों का मर्डर, मधुबनी में किसान की हत्या और वैशाली में पैसों के विवाद में हत्या की वारदातें हुईं। 10 जुलाई 2025 को पटना में कारोबारी रमाकांत का मर्डर और पटना के वेटरिनरी कॉलेज में गोलीबारी हुई। 12 जुलाई को नालंदा में एक नर्स की हत्या, युवक को गोली मारकर कत्ल, सीतामढ़ी में कारोबारी की हत्या और हाजीपुर में जानलेवा हमला किया गया। 12 जुलाई को ही पटना के कंकड़बाग इलाके में गोलीबारी हुई, जिससे हर कोई दहशत में है। पुलिस ने मौके से लोडेड कट्टा और एक बाइक बरामद की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। एक ग्रामीण चिकित्सक और बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की भी हत्या हुई है। इस स्थिति पर कहा जा रहा है कि 'बिहार वासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।' पुलिस कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर कर रही है, साथ ही जिलों के टॉप 10 अपराधियों की सूची भी तैयार की गई है, लेकिन जमीन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है।
न्यूज़
UP News: कफ सिरप केस में ED का एक्शन, Lucknow से लेकर बनारस तक छापा | CM Yogi | UP Police
UP BJP New President: अध्यक्ष एक खोज...बीजेपी का नया 'चौधरी', कितना उप'योगी' ? | Janhit With Chitra
Bharat ki Baat: BJP अध्यक्ष से 'अखिलेश फैक्टर' वाला टारगेट? | UP President | 2027 Election
Mahadangal: दीदी की चुनौती, कबूल करेंगे योगी? | Mamata Banerjee | CM Yogi | Chitra Tripathi
UP BJP New President: सामने आया UP BJP अध्यक्ष का नाम! | CM Yogi | ABP Report
और देखें


























