एक्सप्लोरर
Bihar: सावन में 'सियासी मटन' का शोर, BJP-JDU पर RJD ने लगाया दोगलेपन का आरोप! | Pratima Mishra
बिहार की सियासत में सावन के महीने में हुई मटन पार्टी ने भूचाल ला दिया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लखीसराय में मटन-चावल पार्टी का आयोजन किया, जिस पर विपक्ष ने बीजेपी और जेडीयू के 'डबल स्टैंडर्ड' का आरोप लगाया है. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे अगस्त 2023 में राहुल गांधी और लालू यादव की मटन पार्टी तथा तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के मछली भोज से जोड़ा है, जिन पर बीजेपी ने पहले सवाल उठाए थे. इस बीच, बिहार में कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठे हैं. पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने एक शख्स चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना अस्पताल के वार्ड के अंदर हुई, जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने इस पर बयान दिया है कि मई जून में ज्यादा मर्डर होती आई है. केंद्रीय मंत्री जीतनराम माझी ने मटन पार्टी पर कहा कि सावन में मीट सस्ता होता है, इसलिए पार्टी दी होगी. वहीं, मध्य प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटरों ने लाखों लोगों की जेब पर 'करंट' लगाया है, जिससे बिजली के बिल दोगुने आ रहे हैं और जनता परेशान है. मध्यप्रदेश में बिजली विभाग ने अब तक 18 लाख स्मार्ट मीटर लगाए हैं, जिससे 500 रुपये के बिल हजारों में पहुंच गए हैं. भोपाल के कोलार रोड इलाके में एक स्मार्ट मीटर में आग लगने की घटना भी सामने आई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बिजली विभाग मीटरों को सही बता रहा है, लेकिन उपभोक्ता बढ़े हुए बिलों और खराबी की शिकायत कर रहे हैं. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें अखिलेश यादव ने उनसे कृष्ण के पहले नाम पर सवाल पूछा था. इस पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा, 'सोचिए वो नेता हम से कह रहे हैं कि आपका रास्ता अलग, हमारा रास्ता वो मुसलमानों से नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग हमारा रास्ता वो मुसलमानों से कहते हैं ये जो तुम्हारा रास्ता, वही हमारा रास्ता.' अनिरुद्धाचार्य अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे हैं, जिनमें महिलाओं की सुंदरता, भागवत में राधा का जिक्र, गोबर से त्वचा रोग ठीक होने और नीम करोली बाबा-एप्पल कंपनी से जुड़े गलत दावे शामिल हैं. प्रेमानंद महाराज ने उन्हें वाणी में संयम रखने की नसीहत दी थी. बिग बॉस में अतिथि के तौर पर जाने को लेकर भी उनकी आलोचना हुई. उनका बचपन गरीबी में बीता और वे भिक्षुक से कंडक्टर तक रह चुके हैं.
न्यूज़
Srinagara Fire Breaking: थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी |
JNU Protest: कब्र वाली हसरत..JNU में किसकी फितरत? | Breaking | BJP | Congress | Breaking
JNU Protest के पीछे कौन? CPI नेता का चौंकाने वाला खुलासा! | Breaking | BJP | Congress
JNU Protest : JNU में विवादित नारेबाजी पर को लेकर भड़के Ajai Alok | Mahadangal | PM Modi | Amit Shah
JNU Protest: JNU प्रोटेस्ट का असली सच क्या? राजनीतिक विश्लेषक ने खोल दिया राज | PM Modi | Lucknow
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























