Bihar Breaking News : बिहार के सुपौल में पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प
बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज इलाके में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। यह घटना तब हुई जब 100 से ज्यादा लोग किसी विवाद को लेकर त्रिवेणीगंज थाने पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक, लोगों ने थाने के बाहर पथराव किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडे लेकर थाने का घेराव किया, जिससे झड़प और बढ़ गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थानीय लोग इस झड़प के कारणों को लेकर विरोध कर रहे हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।




























