Bharat Bandh : Bihar में भी दिखा भारत बंद का असर, प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी | ABP NEWS
एससी-एसटी में सब कैटेगरी से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिख रहा है. भारत बंद के आह्वान पर बहुजन समाज पार्टी और अन्य संगठनों के लोग विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. दुकानें बंद करवाई जा रही हैं और मार्केट नही खोलने की अपील की गई है. भारत बंद का असर, हाथरस, हापुड़, आगरा जैसे जिलों में दिख रहा है. बिहार के जहानाबाद में भारत बंद का असर दिखने लगा है। सुबह से बंद समर्थकों ने उंटा मोड़ को जाम कर दिया, जिसके कारण पटना जाने वाले NH 83 पर भी जाम लग गया है। इस जाम के कारण सिपाही परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


























