Bangladesh Crisis: झारखंड हवाई सीमा में पहुंचा Sheikh Hasina का विमान | Breaking News | ABP NEWS
सेना संभालेगी बांग्लादेश..बांग्लादेश में हिंसा के बाद तख्तापलट..ढाका में पीएम हाउस पर कब्जे के बाद बंगबंधु की प्रतिमा पर प्रदर्शनकरियों ने चलाया हथौड़ा.. बांग्लादेश की शेख हसीना अगरतला के रास्ते दिल्ली पहुंचीं, बांग्लादेश के सूत्रों ने सोमवार को एबीपी लाइव को बताया। बांग्लादेश में तख्तापलट शुरू हो गया है, देश में सैन्य शासन है। हसीना का सी 130-जे हरक्यूलिस विमान नई दिल्ली के हिंडन एयरफोर्स बेस पर उतरा। यह तब हुआ जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हसीना के उनके राज्य में आने से इनकार किया।सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने पर हसीना कम से कम आज रात राजधानी में रहेंगी और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं।



























